26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल

Bokaro News : अमलो बस्ती करबला के समीप मुहर्रम के दिन रविवार की देर रात को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी.

फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलो बस्ती करबला के समीप मुहर्रम के दिन रविवार की देर रात को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह व बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने दलबल के साथ बीच बचाव किया. घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अपने वाहन से सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी व क्षेत्रीय अस्पताल करगली पहुंचाया. बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ और एसडीपीओ वीएन सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एक पक्ष के घायलों में कल्लू मियां, उनका पुत्र मो सलीम, मो कलीम अंसारी, सलीम अंसारी की पत्नी नरेशा खातून व उनकी पुत्री सबीना खातून और नगीना परवीन शामिल हैं. दूसरे पक्ष के युसूफ अंसारी, उनकी पत्नी गुलशना बीबी, उनकी मां गुलशन बीबी, पुत्री नफीसा, साला आरामन खान व मंसूबा खातून घायल हुए हैं.

केंद्रीय अस्पताल ढोरी में इलाजरत मो कलीम ने बताया कि पुराने मामले को लेकर उन लोगों ने घर आकर मारपीट की गयी. क्षेत्रीय अस्पताल करगली में इलाजरत दूसरे पक्ष की गुलशना बीबी ने बताया कि हमलोग करबला से मेला देखकर घर जा रहे थे. बड़ी बेटी ने कहा कि हम गुपचुप खा कर आते हैं. छोटी बेटी कल्लू मियां के घर के पास से गुजर रही थी. तभी उसे कल्लू मियां के पुत्रों ने पकड़ लिया और गाली दी. मारपीट करते हुए उसे अपने घर के अंदर ले जाने लगे. पीछे से आ रही मेरी एक और बेटी बचाने गयी तो उसके साथ भी उनलोगों ने मारपीट की. हल्ला होने पर लोग जुट गये. मेरा छोटा बेटा, मां, पत्नी, भाई, बहन व और मैं वहां पहुंचे तो उनलोगों ने हमारे साथ लाठी डंडा से मारपीट की.

दोनों पक्षों के तीन लोग भेजे गये जेल

इधर, पुलिस ने समीर अंसारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त अमलो बस्ती के शाकिब खान और रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर निवासी अरमान उल्लाह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेजा है. वहीं दूसरे पक्ष के यूसुफ अंसारी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त अमलो बस्ती के समीर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel