बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में एफजीडी का कार्य करने वाली कंपनी टेक्नो एवं केआर कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों के घेराव को लेकर स्थानीय लोगों के दो पक्ष आपस में ही भिड़ गये. घटना सोमवार सुबह की है. उक्त कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर जरवा बस्ती निवासी बंशी घांसी समर्थकों के साथ कंपनी के अधिकारियों का घेराव करने डीएमडी कॉलोनी के समीप सुबह से डटे थे. घेराव की भनक लगने पर कंपनी के अधिकारी अपने आवास से नहीं निकले. इसी बीच नियोजन की ही मांग करने वाले दूसरे पक्ष के भी लोग वहां आ गये. इसी बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गयी.
थाना पहुंचा मामला
दूसरे पक्ष का कहना था कि पहले पक्ष के लोग कंपनी में काम पर रखने को लेकर स्थानीय युवकों से पैसे वसूल रहे हैं. मारपीट में बंशी घांसी गंभीर रूप से घायल हो गये. वह थाना पहुंचे और शिकायत की. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर सी मुखिया विकास सिंह और बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह भी थाना पहुंचे. कंपनी के अधिकारी देवब्रत भट्टाचार्य एवं संदीप घोष भी थाना पहुंचे. थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादन ने सभी को डांट लगायी. बाद में मामला को सलट लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है