Bokaro News : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ न्यू डी दुर्गा मंदिर के सामने रविवार सुबह पानी के विवाद में दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना में बेबी देवी के सिर पर गंभीर चोटें आयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेबी देवी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद हो रहा था. इस बारे में स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. बेबी देवी का कहना है कि लड़ाई के बाद वह बेहोश हो गई थी. पीड़िता की ननद सुषमा देवी ने बिरजू और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए बताया कि पानी के कारण अक्सर झगड़े होते रहते हैंं. सुषमा का कहना है कि बिरजू और उसका परिवार नीचे के हिस्से में रहते हैं और आये दिन झगड़े करते हैं. घटना में सुषमा भी जख्मी है. मामले में हरला पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है.
महिला से बाइक सवार ने झपटा सोने की चेन
हरला थाना क्षेत्र के वैशाली मोड़ मैदान के समीप सेक्टर 9 की रहने वाली फुलवा देवी के गले से बाइक सवार युवक रविवार की रात को सोने की चेन झपट कर भाग निकला. जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर महतो की पत्नी फुलवा देवी मार्केट से सब्जी लेकर लौट रही थी. तभी वैशाली मोड़ मैदान के पास एक बाइक सवार युवक ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और उसके गले से 18 ग्राम का लगभग 2 लाख के मूल्य का सोने की चेन झपटकर भाग निकला. महिला के हो हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग जुटे पुलिस को खबर की. खोजबीन के बाद भी बाइक सवार का पता नहीं चला. भुवनेश्वर महतो ने हरला थाना में घटना की लिखित सूचना दी. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है