22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की सीसीएल ढोरी अंडरग्राउंड खदान में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

Fire Broke Out In CCL Dhori: झारखंड के बोकारो जिले की सीसीएल ढोरी खास 4-5 नंबर अंडरग्राउंड खदान में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद सीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मजदूरों को वहां से सुरक्षित निकाला गया. घटना के बाद प्रबंधन ने काम बंद कराया. आग बुझाने में प्रबंधन जुटा हुआ है.

Fire Broke Out In CCL Dhori: बेरमो-फुसरो (बोकारो)-सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ढोरी खास चार-पांच नंबर अंडरग्राउंड खदान में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. खदान के पंखा घर से धुआं व आग की लपटें उठने लगीं. इसकी सूचना मिलते ही प्रबंधन हरकत में आया और खदान में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद प्रबंधन आग बुझाने की तैयारी में जुट गया. घटना के बाद सीसीएल अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

तड़के साढ़े चार बजे हुई घटना


कर्मियों ने बताया कि सोमवार की रात ढोरी खास चार-पांच नंबर अंडरग्राउंड खदान में काम कर रहे थे. इसी दौरान मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे पंखा घर में धुआं और आग की लपटें अचानक उठने लगी. इसकी जानकारी कर्मियों ने कोलियरी अधिकारियों को दी. सेफ्टी अधिकारी मनोज सिंह एवं रवि कुमार घटनास्थल पहुंचे. पंखा घर के इंट्री प्वाइंट के समीप एक नंबर पिलर में आग लगी थी. इसके बाद प्रबंधन ने खनन कार्य बंद कराया और आग बुझाने में जुट गया.

आग कैसे लगी, करायी जायेगी जांच : जीएम


इस संबंध में सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम रंजय सिन्हा ने बताया कि आग कैसे लगी है? इसकी जांच करायी जायेगी. फिलहाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण किया जा रहा है.

रामगढ़ व कथारा से पहुंची रेस्क्यू टीम


घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा रीजन के डीएमएस नरेश तेजावत, ढोरी जीएम रंजय सिंह, सीसीएल आइएसओ बीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और आग का जायजा लिया. स्थानीय कर्मियों ने पानी टैंकर के माध्यम से आगलगी स्थल पर पानी की बौछार कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद सीसीएल का दमकल पहुंचा और घंटों मशक्कत के बाद पिलर के ऊपरी सतह में लगी आग बुझायी. अंदर की सतह में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है. मौके पर पीओ रंजीत कुमार, मैनेजर मृत्युंजय कुमार सिंह, एरिया सेफ्टी आफिसर मनोज सिंह, एसओ इएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार शाह, परियोजना के सेफ्टी आफिसर रविकांत सिंह, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूईके सहित यूनियन नेता जयनारायण महतो, विकास सिंह, धीरज पांडेय, शिवनंदन चौहान, चंद्रशेखर महतो, हीरालाल रविदास, मनोज ठाकुर आदि पहुंचे.

12 जून को धंसी थी चाल, ओवरमैन सहित कई मजदूर हुए थे घायल


सीसीएल ढोरी खास भूमिगत खदान 4-5 इंक्लाइन में द्वितीय पाली में ड्यूटी के दौरान 12 जून को चाल धंसने से ओवरमैन मयंक कुमार सहित सीसीएलकर्मी सुफल मांझी, महावीर तुरी, मधु बाउरी घायल हो गये थे. घटना के बाद कामगारों ने बीच बचाव कर सभी घायलों को मलबे से निकाला था. इसके बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में अन्य मजदूरों की मदद से घायल मजदूरों को खदान से बाहर निकाला. फिर केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल ओवरमैन मयंक कुमार को रांची रेफर कर दिया था. वह फिलहाल रांची में इलाजरत हैं. वहीं घटना में सुफल मांझी का बायां हाथ फ्रेक्चर कर गया. महावीर तुरी, मधु बाउरी को हल्की चोट लगी थी. यह घटना तब घटी, जब ब्लास्टिंग के लिए खदान में ड्रिल करने के दौरान अचानक चाल धंस गयी थी. इधर, सोमवार की रात की घटना के बाद सीसीएल आइएसओ बीपी सिंह, अशोक सिंह ने भूमिगत खदान का निरीक्षण किया. प्रबंधन को सुरक्षा के बाबत कई दिशा-निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शानदार मौका, XLRI ने लांच किए दो नए कोर्स, आवेदन करने की ये है आखिरी तारीख

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel