चंद्रपुरा. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को डिनोबिली स्कूल चंद्रपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मियों को आग के प्रकार और इससे बचाव की जानकारी दी गयी. बताया गया कि अलग-अलग तरह की आग के लिए अलग-अलग अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है. एलपीजी के रिसाव से लगने वाली आग व उससे बचाव के बारे में डेमो करके दिखाया गया. मौके पर सहायक उपनिरीक्षक (अग्नि) पवन कुमार, तपस सरदार सहित जवान उपस्थित थे.
बोकारो थर्मल. अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बोकारो थर्मल स्थित सीआइएसएफ यूनिट के फायर विंग की ओर से मंगलवार को संत पॉल मॉर्डन स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों को आग से बचाव और आग बुझाने वाले उपकरणों की जानकारी डेमो के माध्यम से दी. सीआइएसएफ फायर के निरीक्षक अंबरीष कुमार शर्मा ने कई बिंदुओं पर अपनी बात कही. मौके पर स्कूल के निदेशक सुरेश गायकवाड़, प्राचार्या श्वाति प्रियंका सहित प्रधान आरक्षक आरके मिश्रा, लघुत्तम, आरक्षक अजीत के, रवींद्र कुमार उपस्थित थे.कार्मेल स्कूल करगली में भी हुआ कार्यक्रम
फुसरो. कार्मेल स्कूल करगली में मंगलवार को अग्नि से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अग्निशमन विभाग तेनुघाट के अखिलेश पासवान, राजेश कुमार बर्नवल और अन्य कर्मियों ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को मॉक ड्रिल कर अग्नि कांडों से बचाव की जानकारी दी. प्राचार्या सिस्टर शेरिन जोसफ ने कहा कि ऐसे आयोजन से मिली सीख से हादसे को रोका जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है