Bokaro News : अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद कोलियरी स्थित हाड़ी पट्टी के मैदान के समीप एक चापाकल में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गयी. अमलाबाद ओपी पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना से किसी जानमाल की क्षति नहीं पहुंची. चापाकल में गैस रिसाव के कारण आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार देर रात चापाकल से आग की लपटें निकलती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी. अमलाबाद ओपी प्रभारी रविशंकर ने पर्वतपुर स्थित ओएनजीसी साइड में आग बुझाने में मदद मांगी. वहां से अग्निशमन यंत्र लेकर कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. बता दें कि पर्वतपुर क्षेत्र में विगत वर्षों में गैस रिसाव से ऐसी घटना घटती रही है, जो कई वर्षों से बंद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है