Bokaro News : विस्थापित ग्रामीणों की बैठक रविवार को बुढसेरा गांव स्थित गबरुथान में वरीय नेता कैलाश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विस्थापितों की मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से मूल रैयत विस्थापित मोर्चा का गठन किया गया. मोर्चा की गठित कमेटी में संरक्षक कैलाश प्रसाद गुप्ता, बोढ़न यादव, अध्यक्ष विवेक यादव, उपाध्यक्ष कंचन यादव, सचिव इंद्रजीत महतो, उपसचिव डेगनारायण महतो, कोषाध्यक्ष राजेश महतो, उप कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर महतो, प्रभारी टेकलाल महतो, संगठन सचिव संतोष सागर चुने गये. जबकि कार्यकारिणी सदस्य में रोहित महतो,जितेंद्र गोप, उत्तम महतो, नारायण महतो, भोला महतो, विकास यादव, हरि प्रसाद साव, चंद्रेश महतो, रंजीत महतो, चंदन महतो, रमेश महतो, इंदजीत यादव, संदीप यादव, दिलीप यादव, नीलकंठ महतो, राजू महतो, कोकिल महतो, मुकेश महतो, नरेश महतो, सत्येंद्र महतो, भुनेश्वर महतो, लालदेव, राहुल,अभिषेक चुने गये. का संचालन संदीप यादव ने किया. संरक्षक कैलाश प्रसाद गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते कहा कि दुगदा कोल वाशरी में जिंदल कंपनी आ रही है, जो नयी वाशरी का निर्माण करेगी. नवगठित मूल रैयत विस्थापित मोर्चा दुगदा वाशरी के पीओ से मुलाकात कर विस्थापितों को रोजगार, शिक्षा, पानी, बिजली चिकित्सा, सड़क आदि सुविधाओं से जोड़ कर क्षेत्र का समुचित विकास करने की मांग करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है