बोकारो थर्मल, डीवीसी के पूर्व चेयरमैन आरके सिंह का निधन शुक्रवार की देर शाम कोलकाता स्थित अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया. वह वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे. चेयरमैन बनने से पहले बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा में बतौर मुख्य अभियंता कार्यरत थे. कोलकाता के नीमतल्ला स्थित घाट में शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर डीवीसी के पूर्व इडी प्रमोद कुमार, मेजिया के पूर्व एचओपी चंद्रशेखर त्रिपाठी, आरके गुप्ता, पीके सहाय, महेश कुमार सिंह, सुनील पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है