बेरमो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो मंगलवार को सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में मिले. कोयला खदान शिक्षक मोर्चा की मांगों से अवगत कराते हुए वर्ष 2019 से काटी गयी सभी यूनिटस को विद्यालय के साथ वापस जोड़ने, शिक्षकों को 2019 के समय से वेतन वृद्धि का एरियर बना कर भुगतान करने, सीसीएल में डीएलएड किये गये शिक्षकों को बीटी के समक्ष प्रशिक्षित मानकर अनुदान में वृद्धि करने सहित कथारा क्षेत्र के विस्थापितों का जल्द पेप कार्ड जारी करने, कथारा कोलियरी माइंस में लगी भीषण आग पर नियंत्रण पाने की दिशा में ठोस कदम उठाने, आउटसोर्सिंग कंपनियों के 75% रोजगार स्थानीय को देने, कथारा माइंस की बाउंड्री के बगल से झिरकी यादव व मुस्लिम टोला जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराने, बांध पंचायत के गांवों व बांध कॉलोनी और कथारा चार नंबर कॉलोनी के शेष हिस्से में नया पाइप लाइन बिछा कर पानी सप्लाई करने, कथारा वाशरी के स्टॉक में लगी आग से कोयला को बचाने के लिए हैवी मशीनें उपलब्ध कराने, कथारा माइंस में हो रही हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने व हैवी ब्लास्टिंग से नुकसान हुए घरों के लिए मुआवजा देने, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण समिति की निगरानी में सीएसआर योजनाओं का चयन कर गुणवत्ता के साथ काम कराने, आउटसोर्सिंग मजदूरों को हाइ पावर कमेटी के समझौते के तहत वेतन व सुविधाएं देने, कथारा, जारंगडीह आदि स्थानों में नया वाटर फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराने, कथारा जीएम ग्राउंड में स्टेडियम का निर्माण कराने की मांगें रखी. सीएमडी ने इस पर सकारात्मक पहल का भरोसा दिया. मौके पर आजसू नेता संतोष कुमार महतो भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है