गांधीनगर, धनबाद के पूर्व सांसद एके राय की पुण्यतिथि सोमवार को जगह-जगह मनायी गयी. भाकपा माले की ओर से चलकरी में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि आज जन सवालों से ज्यादा अपने वेतन भत्ता और पेंशन बढ़ाने के लिए लच्छेदार भाषण देने वाले सांसदों व विधायकों को एके राय से सीखने की जरूरत है. उन्होंने तीन-तीन बार सांसद और विधायक रहने के बावजूद पेंशन तक नहीं ली. राजनीतिक मूल्यों, आदर्श, सादगी और जन समर्पण के मामले में अद्वितीय थे. भाकपा माले के पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल, युवा नेता राज केवट, खुबलाल नायक, लखी राम मांझी, शनिचर सिंह, कमल सिंह, जय कुमार नायक, शंकर मांझी, लखन प्रसाद नायक, फोटो वाला देवी, सुगिया देवी आदि ने भी संबोधित किया.
दुगदा में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
दुगदा. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन दुगदा शाखा कार्यालय में सोमवार को माकपा और यूनियन की ओर से पूर्व सांसद व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष एके राय की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सदस्य दौलत महतो व संचालन शाखा अध्यक्ष धनेश्वर सोरेन ने किया. लोगों ने स्व राय की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा स्व राय आजीवन मजदूरों, किसानों, दबे-कुचले व असहाय लोगों के लिए संघर्ष करते रहे. मौके पर चंद्रपुरा लोकल कमेटी के सचिव सत्यनारायण महतो, दुगदा शाखा सचिव धनेश्वर महतो, बोकारो जिला सदस्य अनिल बाउरी, सचिव हीरामन महतो, जगमोहन महतो, माथुर महतो, खेमनारायण महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है