बेरमो, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय बुधवार को डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार से कोलकाता स्थित उनके कार्यालय में मिले. बीटीपीएस, सीटीपीएस तथा कोनार डैम से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उठाया. डीवीसी की बंद बेरमो माइंस को पुनः चालू करने, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा व कोनार में सीएसआर के तहत लगाये गये चापाकलों व बनाये गये घाट व भवनों की मरम्मत, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने, कोनार क्षेत्र अंतर्गत होसिर सुभाष चौक, चतरोचट्टी व बोकारो थर्मल के जारंगडीह चौक तथा चिरकी (पीरटांड़) में सीएसआर के तहत लगायी गयी हाई मास्ट लाइट की मरम्मत, सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मियों के आवास रेंट में हुई बढ़ोतरी को कम करने, चंद्रपुरा व बोकारो थर्मल में प्रस्तावित नये प्लांट में पूर्व से कार्यरत मजदूरों और विस्थापितों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजित करने, बोकारो थर्मल क्षेत्र के लिए सांसद मद से दी गयी स्कूल बस को नियमित रूप से चलवाने की मांग की.
इन समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया
पूर्व सांसद ने विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति, चंद्रपुरा के संरक्षक लखी हेंब्रम द्वारा दिये गये आवेदन में उठाये गये विस्थापित एवं स्थानीय समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया और इसके निदान कराने का आग्रह किया. चेयरमैन ने समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान भाजपा के पूर्व बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है