22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में गोमिया के चार सफल

Bokaro News :जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में गोमिया प्रखंड के चार अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है.

महुआटांड़/ललपनिया, जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में गोमिया प्रखंड के चार अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है़ टीटीपीएस ललपनिया के आवासीय परिसर इ टाइप निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री सोनम कुमारी ने 44वां रैंक हासिल किया है. मूल रूप से होसिर की रहने वाली हैं. सोनम के पिता ललपनिया के तिलैया में संचालित लुगू बाबा हाई स्कूल में शिक्षक और मां गृहिणी हैं. सोनम वर्तमान में बिहार के गया में मध्य विद्यालय की शिक्षिका हैं. उन्होंने पहले भी जेपीएससी क्रैक किया था, लेकिन दस्तावेज के कारणों से चयन नहीं हो पाया था. इनकी बड़ी बहन पूनम कुमारी पंचायत सचिव हैं और बेरमो में योगदान दे रही हैं. छोटे भाई निखिल ने हाल ही में टाटा जुस्को ज्वाइन किया है. सोनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, माता-पिता के सहयोग व मार्गदर्शन को दिया है. बड़ी बहन का भी मार्गदर्शन मिलता रहा. पलिहारी गुरुडीह पंचायत निवासी विजय कुमार वर्णवाल के इकलौते पुत्र दीपक कुमार वर्णवाल ने पहले प्रयास में ही सफलता पायी. उन्हें 69वां रैंक मिला है. पिता श्री वर्णवाल और मां ममता देवी ने कहा कि सपना और पूरा विश्वास था कि दीपक एक दिन बड़ा अधिकारी बनेगा, आज वह पूरा हो गया. दीपक ने रांची से वर्ष 2023 में बीए करने के बाद एमबीए किया. वर्ष 2023 से ही पिता के व्यवसाय में मदद के साथ तैयारी जारी रखी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पिट्स माॅडर्न स्कूल से हुई थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि वे लगातार प्रेरित करते रहे. गोमिया निवासी सेवानिवृत्त आइइएल कर्मी रामचंद्र रजक के पुत्र सूरज कुमार रजक ने 256वां रैंक हासिल किया. उनकी मां कांति देवी ने कहा कि सूरज दो बार किसी कारण से चूक गया था. लेकिन विचलित नहीं हुआ और प्रयास जारी रखा.

सूरज ने कहा कि मेरी मां और पिता कम पढ़े-लिखे होने के बाद भी उच्च शिक्षा पाने के लिए मुझे प्रेरित करते रहे. जीवन में किसी विफलता से विचलित नहीं होना चाहिए. मेहनत करते रहे, निश्चित सफलता मिलेगी. सूरज की प्रारंभिक शिक्षा पिट्स माॅडर्न स्कूल गोमिया से हुई.

विद्यालय के प्राचार्या बृजमोहन लाल दास ने सूरज और उनके माता- पिता को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. ललपनिया के विस्थापित गांव जाला निवासी सहदेव मांझी के पुत्र सूरज कुमार हांसदा ने 331वां रैंक हासिल किया है. श्री मांझी टीटीपीएस प्लांट में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी गृहिणी हैं. सूरज ने प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी ललपनिया से करने के बाद इंटर, स्नातक तथा पोस्ट ग्रेजुएट संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग तथा एमएससी रांची यूनिवर्सिटी से किया. सूरज ने बताया कि लक्ष्य पाने के लिए दिन-रात मेहनत की. माता-पिता का सहयोग और आशीर्वाद भी रहा. श्री मांझी ने कहा कि बेटे की इस उपलब्धि से जीवन सार्थक हुआ. तीन बेटों और एक बेटी में वह सबसे बड़ा है.

पहले ही प्रयास में शिक्षिका साक्षी पांडेय ने पायी सफलता

बोकारो थर्मल. केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल की शिक्षिका साक्षी पांडेय ने जेपीएससी में 81वां रैंक प्राप्त किया है. वह मूलतः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर की रहने वाली हैं. पिता का निधन हो चुका है और मां गृहिणी हैं. उनके चार भाई हैं. साक्षी ने पहले प्रयास में ही जेपीएससी में सफलता प्राप्त की और इसका श्रेय अपने भाई एकलव्य पांडेय को दिया. साक्षी ने यूपीएससी, यूपीपीसी, बीपीएससी की परीक्षाएं भी दी हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली. साक्षी के चयन पर स्कूल के प्राचार्य डॉ बलराम डे सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel