फुसरो. भेड़मुक्का बस्ती स्थित गैसिया जामा मस्जिद कमेटी का चुनाव रविवार को हुआ. सदर पद पर मनीर अंसारी (71 वोट) ने अपने प्रतिद्वंदी ताहिर अंसारी (53 वोट) को 18 वोट से हरा कर जीत हासिल की. सेक्रेटरी पद पर अबुल कलाम को 69 और शहादत कादरी को 27 वोट मिले. उप सदर श्यामुद्दीन, उप सेक्रेटरी जमील अंसारी व खजांची मो करीम अंसारी निर्विरोध विजयी रहे. सभी विजेताओं का चुनाव पदाधिकारी जसीम रजा, साजिद हुसैन, जाविद अख्तर, मसीर आलम, तैसिफ अंसारी व गुलाम जिलानी ने स्वागत किया. मौके पर हाशिम अंसारी, सामो अंसारी, जउर अली, हसन अली, जमाल अली, शफीक खान, हनीफ कादरी, सुल्तान अंसारी, मोजम्मिल अंसारी, गुलाम अंसारी, आलम अंसारी, नईम अंसारी, असगर अंसारी, मो नईम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है