Bokaro News : पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुगदा में गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास की जयंती मनायी गयी. विद्यालय समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सचिव ऋषिकांत तिवारी, प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान संगणक कक्ष का उद्घाटन अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने गुरुजनों के आदर्श, शिक्षा, संस्कार, अनुशासन का पालन करना चाहिए. ऋषिकांत तिवारी ने कहा कि गुरु सदैव ज्ञान के प्रकाश से छात्र छात्राओं को प्रकाशित करते हैं. प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं होता है. इस दौरान सभी आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारियों को विद्यालय समिति ने सम्मानित किया. आचार्य नारायण पांडेय ने संबोधित किया. संचालन आचार्य अभिषेक प्रसाद गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है