23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अरे रामा रिमझिम बरसेला पनिया…

Bokaro News : सावन महोत्सव सह काव्य-पाठ में कजरी व गीतों पर झूमीं महिलाएं

Bokaro News : कनक लता राय के कजरी ‘अरे रामा रिमझिम बरसेला पनिया, भींगत आवे धनिया ए रामा…ज्योति बिस्ट के सावन गीत सावन का महीना पवन करे शोर…’, कस्तूरी सिन्हा के अबके सजन सावन में…गीत पर नृत्य व मिली मणि के आया सावन झूम के…गीत पर सभी खूब झूमे. मौका था सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था ‘जिओ और जीने दो’ के बैनर तले संगठन की संयोजिका कनक लता राय के दिशा-निर्देश में सेक्टर चार में आयोजित सावन महोत्सव सह काव्य-पाठ का. इसमें 30 से अधिक महिला व युवतियां शामिल हुईं.

सावन महोत्सव सह काव्य-पाठ की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई. काव्य-पाठ की अध्यक्षता अनिता किरण व मंच संचालन कनक लता राय ने किया. काव्य-पाठ में प्रथम डॉ सोनल सिंह, द्वितीय ऊषा देवघरिया व तृतीय स्थान पर सविता देव रहीं. महोत्सव में चार और प्रतियोगिता हुईं. एकल नृत्य में मिली मणि प्रथम, कस्तूरी सिन्हा द्वितीय व सत्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एकल गीत में ज्योति बिस्ट प्रथम, अमिता मिश्रा द्वितीय व शोभा सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया.

खेल प्रतियोगिता में माया, राबिया व कनक लता रहीं विजयी :

सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जया झा व द्वितीय प्रियंका सिंह ने प्राप्त किया. बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड सुनीता वर्मा को दिया गया. कई तरह की खेल प्रतियोगिता भी हुईं, जिसमें माया अग्रवाल, राबिया शेख व कनक लता राय विजयी रहीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जज के रूप में सुभद्रा मिश्रा, इंदु अग्रवाल, कनक लता राय व अमिता मिश्रा थीं. पुरस्कार वितरण डॉ सोनल सिंह, सुभद्रा मिश्रा व कनक लता राय ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुभद्रा मिश्रा ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel