गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना के चार नंबर कांटा घर के समीप चेक पोस्ट के पास खड़े एक हाइवा (जेएच 09 एवाइ 6897) को पीछे से एक अन्य हाइवा (जेएच 09 एजे 2469) ने टक्कर मार दी. खड़े हाइवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और हाइवा में फंस गया. लोगों ने उसे निकाला और इलाज के लिए ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. उसका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया है. घटना में दूसरे हाइवा का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है