बेरमो, हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन की वार्ता ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि तरुण कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को भंडारीदह में झामुमो नेता राजू महतो की उपस्थिति में उनके कार्यालय में हुई. इसमें एमपीएल पासिंग व हाइवा मालिकों का खास महल से बालीडीह का बकाया भुगतान को लेकर सहमति बनी. ट्रांसपोर्टर द्वारा शुक्रवार को ही फरवरी तक का भुगतान करने तथा एक सप्ताह बाद मार्च का भुगतान देने की बात कही गयी. इसके अलावे जब तक बेरमो की गाड़ियों का एमपीएल पासिंग नहीं हो जाता है, तब तक एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने, काटा जा रहा 100 रुपया अगले पेमेंट से नहीं काटने, दुगदा की ट्रांसपोर्टिंंग में प्रति टन एक रुपया कम भुगतान नहीं करने सहित एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार का अनिल सिंह कंपनी द्वारा बंद किया गया टोकन चालू करने पर भी सहमति बनी. वार्ता के बाद संगठन ने तीसरे दिन आंदोलन वापस ले लिया. मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है