बैठक में शामिल ग्रामीण. Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद व विधायक कल्पना सोरेन होंगी शामिल हूल दिवस को लेकर सिदो-कान्हू महासमिति और जगेसर मांझी परगना की संयुक्त बैठक गुरुवार को सिदो-कान्हू फूटबॉल मैदान कसियाडीह, फूटकाडीह मैदान में समिति अध्यक्ष रुपलाल बेसरा व दिनेश कुमार मुर्मू की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. इसमें 30 जून को हूल दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में प्रचार प्रसार करने, 20 रुपया और एक सेर चावल चंदा करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विनोद किस्कू केंद्रीय अध्यक्ष, आबुआ संथाल समाज भारोत दिसोम, दुर्गाचरण मुर्मू देश पराणिक, मानोतिया डॉ बसंती हेंब्रम, बबुली सोरेन पारसेत लुगू बुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ एवं 11 पंचायत के सम्मानित मांझी बाबा, पराणिक बाबा, जोग मांझी बाबा, भोदरोन बाबा, बुद्धिजीवि, सामाजिक कार्यकर्ता, मुखिया, उप मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, जिप सदस्य शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है