ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोपो गांव निवासी भारती कुमारी की हत्या के आरोप में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने उसके पति हरदेव महतो और ससुर हेमलाल महतो को गिरफ्तार कर शनिवार को तेनुघाट जेल भेज दिया. थाना प्रभारी कृष्णकांत कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को घर में फंदे से लटका महिला का शव मिला था. उसके पिता किशुन महतो ने आवेदन देकर दामाद और समधी आदि पर हत्या करने का आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है