Bokaro News : बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ सीओ सह प्रभारी एमओ अभिषेक कुमार ने बैठक की. बैठक में सीओ ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि एक भी लाभुकों से राशन कटौती का मामला सामने आया तो संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ने कहा कि वैसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य भारत सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश या इनके परिषद, उद्यम,उपक्रम अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय, नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिका , आयकर जीएसटी देता , जिनके पास सिंचित भूमि पांच एकड़ से अधिक है , जिनके पास सिंचित भूमि दस एकड़ से अधिक है , जिनके पास चार पहिया वाहन जिनके पास पक्का मकान तीन रूम से अधिक है, वैसे परिवार को चिह्नित कर आगामी पांच अगस्त तक सभी डीलर प्रखंड कार्यालय में सूची उपलब्ध करा देनी है. रिपोर्ट के बाद एक टीम उस परिवार के घर जाकर पूछताछ के बाद उस राशन कार्ड को डिलीट कर दिया जायेगा. मौके पर प्रभारी एजीएम अभिषेक कुमार, डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रउफ हुसैन, सचिव भेखलाल महतो, बद्रीनारायण महतो, सरोज चौरसिया, नंदकिशोर वर्मा, भगुन राम, राजो महतो, राजू महतो, श्यामलाल महतो संतोष कुमार तुरी , बिनोद कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है