26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जरीडीह बस्ती सरैयाटांड़ में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

Bokaro News : भारी मात्रा में अवैध शराब व सामग्री बरामद

Bokaro News : गुप्त सूचना पर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बस्ती के सरैयाटांड़ बस्ती में छत्रु महतो के मिट्टी के घर में गुरुवार शाम को छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. छापामारी दल में शामिल निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल ,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की ने बताया कि उक्त अवैध फैक्ट्री शंभु साव, पिता- जगदीश साव द्वारा संचालित की जा रही थी. घटनास्थल से भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, स्पिरिट एवं शराब बनाने की सामग्रियों में विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, पंचिंग मशीन एवं मिक्सिंग मशीन ज़ब्त किये गये. सूत्र बताते हैं कि इन अवैध शराबों को आसपास के होटल के अलावा बेरमो के विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जाता था, वहीं अवैध शराब को बिहार में भी खपाया जाता है. अभियुक्त शंभु साव एवं छत्रु महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. छापेमारी में अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास एवं उत्पाद विभाग के दल-बल उपस्थित थे.

जब्त की गयी सामग्री :

350 लीटर ⁠स्पिरिट, ⁠तैयार विदेशी शराब 70 लीटर, शेरा 750 एमएल पेट बोतलें-132 पीस, रॉयल स्टैग 750 एमएल – 24 पीस,आइकॉनिक 375 एमएल – 192 पीस, 1 375 एभएल- 120 पीस, बी7 375 एमएल- 120 पीस,विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, पंचिंग मशीन एवं मिक्सिंग मशीन आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel