कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी और कथारा वाशरी जाने वाले मुख्य रास्ते में कांटाघर के निकट शनिवार को जीएम संजय कुमार ने कथारा कोलियरी के नये कोयला स्टॉक का उद्घाटन किया. इसके साथ ही यहां कोयला गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया. उद्घाटन के मौके पर जीएम ने कहा कि दो लाख 20 हजार टन कोयला यहां जमा किया जायेगा. इसके लिए माइंस व वाशरी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है और किनारे से नया रास्ता बनाया गया है. सुरक्षा के लिए स्टॉक के किनारे-किनारे तार फेंसिंग की जायेगी. उन्होंने कहा कि तीन हजार रुपये प्रति टन वाला यहां का कोयला आने वाले समय में सात हजार रुपये प्रति टन बिकेगा. मौके पर पीओ डीके सिन्हा, एसओ सेल्स विजय कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार दिवाकर, पीइ एक्स रामाशंकर, पीइ इएण्डएम कौशल कुमार, उप प्रबंधक माइनिंग अवनीश कुमार, अभियंता राहुल कुमार सिंह, अभिराज, सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया, आउटसोर्सिंग बीकेबी के अजय यादव, चिंतामणि ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है