बेरमो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो की पुत्री इंदू भारती ने अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी- नेट में सफलता प्राप्त की है. इंदू भारती इससे पूर्व रांची विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हिंदी विषय में सेकेंड टॉपर रही हैं. वर्तमान में वह रांची विश्वविद्यालय से हिंदी में लोक कथाओं, परंपराओं व कहानियों में निहित जीव दर्शन विषय में पीएचडी कर रही हैं. इंदु भारती कवियित्री व लेखिका भी हैं. उनका काव्य संग्रह ””मंजिल””, ””सच”” व ””तलाश”” प्रकाशित हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है