27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बैंक व सरकार की योजनाओं की दी गयी जानकारी

Bokaro News : पिछरी दक्षिणी पंचायत भवन में बैंक ऑफ इंडिया पिछरी शाखा की ओर से शिविर लगाया गया.

फुसरो. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत भवन में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया पिछरी शाखा की ओर से शिविर लगाया गया. मुख्य रूप से आरबीआइ अधिकारी सन्नी श्रीवास्तव, एलडीएम बोकारो डिवीजन आबिद हुसैन, पिछरी दक्षिणी मुखिया प्रमिला देवी उपस्थित थे. श्री श्रीवास्तव ने डिजिटल धोखाधड़ी व उससे बचने के बारे में बताया. एलडीएम ऋण संबंधी जानकारी दी. शाखा प्रबंधक ओमकार कुमार ने प्रधानमंत्री जन-धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केवाइसी आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो मृत्यु दावे का भुगतान ममता देवी व बबीता सिंह को किया गया और दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया. मौके पर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर कमलेश कुमार महतो, देवीदास, कृषि मित्र हीरालाल रविदास, नरेंद्र कुमार, सोहराय महतो, बीसी जगदीश कुमार महतो, मंजू देवी, सरिता देवी, राजेंद्र महतो सहित कई ग्रामीण थे.

पलामू पंचायत में लगा शिविर

नावाडीह. जन सुरक्षा संपूर्णता अभियान के तहत बीओआइ नावाडीह शाखा की ओर से पलामू पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और बड़कीकुड़ी में शुक्रवार को कैंप लगाया गया. मौके पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया गया. शाखा प्रबंधक वरुण कुमार ने कहा कि बैंकिंग सुविधाएं हर व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने शिक्षा, मुद्रा, पर्सनल लोन व केसीसी के बारे में बताया और बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel