फुसरो. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको और बेरमो बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने शनिवार को बेरमो प्रखंड के अनाज गोदाम का निरीक्षण किया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनाज की गुणवत्ता, भंडारण की स्थिति और वितरण प्रणाली की जांच की. बीडीओ से कहा कि यह सुनिश्चित किया कि राशन सही मात्रा में लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके. मौके पर मिथिलेश पांडेय, प्रदीप यादव, संतोष जेम्स किस्कू, नित्यानंद महतो, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नया रोड फुसरो स्थित पीडीएस दुकान का निरीक्षण भी किया. उन्होंने डीलर अवधेश प्रसाद सिंह से खाद्यान्न वितरण संबंधित जानकारी ली.
बीडीओ ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक
इधर, बेरमो बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर कहा कि भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बेरमो प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण करेगी. सभी पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न भंडारण, रिकॉर्ड रखने, स्वच्छता आदि का ध्यान रखना है. दुकान को नियमित रूप से खोलते हुए लाभुकों को अनाज उपलब्ध करायेंगे. जून, जुलाई व अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण समय करें. मौके पर रूपेश कुमार, पंकज सिंह, पंकज डे, पीयूष डे, संजय डे, सुरेश कुमार, नारायण शर्मा, दिनेश अग्रवाल, अजय पांडेय, नीरज कुमार, दिलीप सिंह, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है