तेनुघाट. अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में एसडीओ मुकेश मछुवा की अध्यक्षता में भू-राजस्व एवं आधारभूत संरचना को लेकर बैठक की गयी. एसडीओ ने अनुमंडल के सभी सीओ को 30 दिनों में भू जमाबंदी बहाल करने का निर्देश दिया. जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदनों का निष्पादन समय पर करने सहित भू मापी, सीमांकन और संदेहास्पद जमाबंदी में कार्रवाई करने के लिए सरकारी भूमि रक्षा हेतु पुलिस बल की सतत निगरानी में कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में सीसीएल के कथारा, बीएंडके तथा ढोरी एरिया और बीटीपीएस व सीटीपीएस सहित सीसीएल रजरप्पा व बीसीसीएल के अधिकारियों के अलावा पेटरवार सीओ अशोक राम, चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर चंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है