कथारा, सीसीएल वाशरी जीएम सुमन कुमार ने शुक्रवार को कथारा वाशरी प्लांट का निरीक्षण किया. एचएमएस सेक्शन में विभाग के अभियंताओं से वर्तमान स्थिति व समस्याओं से अवगत हुए. इसके बाद रॉ कोल सेक्शन स्थित प्राइमरी कोल क्रशर में सेक्शन अभियंता को क्रशर में कोयला के साथ पत्थर न जाये, इस पर विशेष ध्यान रखने को कहा. कोयला स्टॉक में 15-20 दिनों से लगी आग को कथारा कोलियरी की शॉवेल मशीन के सहयोग से जल्द बुझाने का निर्देश दिया. मामले को लेकर क्षेत्र के जीएम से भी वार्ता कर जल्द कथारा कोलियरी से शॉवेल मशीन, वाटर टैंकर, होलपैक डंपर मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगे. कहा कि प्लांट में निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं सामने आये हैं, उसे मुख्यालय में शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर दूर कराने का प्रयास किया जाोगा. निरीक्षण के दौरान पीओ अमरेंद्र कुमार, अभियंता अनंत पासवान सहित कई पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है