Bokaro News : चंद्रपुरा स्टेशन से सटे रेलवे कॉलोनी के एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां से चोरों ने लगभग चार लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी राजकुमार सिंह ने घटना की लिखित जानकारी चंद्रपुरा पुलिस को दी है. पुलिस को दिये आवेदन में राजकुमार ने कहा है कि बुधवार की रात में वह अपनी बीमार नानी को देखने पश्चिमपल्ली अपने मामा के घर गये थे, जहां वह रात में रुक गये. गुरुवार की सुबह जब वह घर आये तो बाहर के गेट में ताला लगा हुआ था, मगर अंदर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो कमरों में सारे सामान तितर-बितर थे. आलमीरा खुला हुआ था. आवेदन में राजकुमार ने बताया कि आलमीरा में रखा सारा आभूषण चोर ले गये. उसमें रखा सोने का एक मांग टीका, दो चूड़ी, एक हार, एक मंगलसूत्र, दो झुमका, तीन लॉकेट, दो कान की बाली, जबकि चांदी का दो जोड़ी पायल चोरी हुआ है. इसके अलावा उसकी मां को डीवीसी से मिला दस ग्राम के सोने का सिक्के भी चोर ले गये. घटना के बाद रेलवे कॉलोनी में भय का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है