Bokaro News : कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित सात दिवस के प्रहरी मेला के पांचवें दिन शनिवार की रात को कुड़माली झूमर नृत्य (पांता नाच) कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान पुरुलिया की प्रसिद्ध कुड़माली झूमर गायिका अंबिका रानी महतो ने अपने साथी कलाकारों के साथ कुड़माली झूमर व पांता नृत्य के साथ ऐसा समा बांधा कि देर रात तक हजारों दर्शक झूमते-थिरकते रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाम समदानी उर्फ बबलू, बगदा पंचायत समिति सदस्य मौ भट्टाचार्य समेत अन्य अतिथियों ने फीता काट कर किया. समदानी ने कहा कि यह मेला इस क्षेत्र में सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. मौके पर मौजूद कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने भी इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की और इसे बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. मौके पर थाना प्रभारी ने झूमर गाकर भी लोगों के बीच समा बांध दिया. मौके पर सिंहपुर पंसस विनोद कुमार महतो, गीता देव्या, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, संयोजक पंकज कुमार जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, रमेश चंचल, नीरज भट्टाचार्य, विष्णु कुमार जायसवाल, यूनुस अंसारी, डबलू शर्मा, प्रेमजीत जायसवाल, हीरालाल जायसवाल, संजय जयसवाल, अमित जायसवाल, वकील प्रजापति, भोला स्वर्णकार, अभिषेक, अंकुश, प्रेम राय, राहुल राय किट्टू, श्रवण राय, तुषार जायसवाल, विजय ठाकुर, अविनाश राय, अनुज राय आदि मौजूद थे. संचालन पंकज कुमार जायसवाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है