Bokaro News :. सीसीएल कथारा स्थित स्टाफ रिक्रिएशन क्लब में गुरुवार को श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर आगामी नौ जुलाई को आहूत देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को वेदव्यास चौबे की अध्यक्षता में कथारा क्षेत्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक हुई. बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद आगामी 19 जून को कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में क्षेत्रीय स्तर पर कन्वेंशन करने, क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में मजदूरों के साथ पिट मीटिंग, मशाल जुलूस निकालने एवं प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में चंद्रशेखर झा, बालेश्वर गोप, अजय कुमार सिंह, इकबाल अहमद, पीके विश्वास, निजाम अंसारी, इकबाल अहमद,अशोक रविदास, कमलेश कुमार गुप्ता, रविदास, शक्ति सिंह, राजदेव चौहान, गणेश राम, बालगोविंद मंडल, कयामुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे. मोर्चा की अगली बैठक आगामी 16 जून को कथारा चार नंबर कॉलोनी स्थित आरसीएमयू क्षेत्रीय कार्यालय में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है