फुसरो, जेएसएम कॉलेज फुसरो में कॉलेज के संस्थापक कैलाश सिंह की जयंती के अवसर पर सोमवार को संस्थापक दिवस (फाउंडर्स डे) मनाया गया. बतौर अतिथि सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम रंजय कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी रूपा सिन्हा, कॉलेज के सचिव राजेश कुमार सिंह, प्राचार्या डॉ विजयाश्री व जेएसएम इंटर कॉलेज की प्राचार्या दीपा कुमारी ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली डिग्री व इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
अतिथियों ने किया प्रोत्साहित
ढोरी जीएम व उनकी पत्नी ने कहा कि मेहनत के बिना सफलता नहीं मिलती. हर बच्चे में क्षमता होती है. इस क्षमता को विकसित करने की जरूरत है. मौके पर डिग्री कॉलेज की मीना सिंह, सुमनलता सिंह, करुणा चौहान, किरण कुमारी, विभा किरण, शिम्पी कुमारी सिंह, फलक रिजवान, पूनम कुमारी, अंजू कुमारी, मधुबाला कुमारी और इंटर कॉलेज की रेणु मिश्रा, फरहा नाज, सविता कश्यप, सुरेखा कुमारी, विद्या कुमारी, स्वीटी कुमारी, मंजू कुजूर, रूबी घोष, सुनीता कुमारी, चंदा सिन्हा आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है