ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के कारीपानी गांव निवासी गणेश करमाली (39 वर्ष) की मौत अफ्रीका के नाइजर में मंगलवार को अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में हो गयी. वह वहां वाप प्रोजेक्ट नामक कंपनी में काम करता था, जो ट्रांसमिशन लाइन का कार्य करती है. कंपनी में उसके साथ उनके बहनोई प्रेमलाल करमाली भी काम करते हैं. गोलीबारी में उनको भी चोट लगी है.
एक साल पहले गया था वहां
दोनों एक वर्ष पहले नाइजर गये थे और उदोसा नगर में रहते थे. मृतक के दो बेटी और एक बेटा हैं. पत्नी यशोदा देवी ने बताया गया कि एक जुलाई को बेटी की शादी हुई है. प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले सिकंदर अली मृतक के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया. केंद्र सरकार से मृतक का शव नाइजर से झारखंड लाने की मांग की. इस संबंध में झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मृतक के परिजनों से आवेदन मांगा है और श्रम विभाग से मुआवजा दिलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है