Bokaro News : ऊपरघाट की पोखरिया पंचायत के पारगोड़ा निवासी महा मांझी (55 वर्ष) का कच्चा मकान बुधवार की रात गिर गया. घर गिरने की आवाज सुनते ही महा मांझी और उनकी पत्नी सुकुरमुनि देवी दौड़ कर आंगन में आ गये. घर गिरने के बाद परिवार घर का बर्तन व बिस्तर लेकर नव प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में शरण लिये हुए है. महा मांझी ने बताया कि वह दुकान से प्लास्टिक खरीद कर झोपड़ी बना रहा है. जब तक झोपड़ी नहीं बन जाती, तब तक स्कूल के बरामदे में रहेंगे. बताया कि उन्हें अब तक राज्य सरकार व केंद्र सरकार की आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. आवास देने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है. महा मांझी अपनी पांचों पुत्रियों का विवाह कर चुके हैं. अब उनके पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है