22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बारिश में मुसीबत बनी कच्ची सड़क, फिसल कर चोटिल हो रहे लोग

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में पश्चिमी हैसाबातु पंचायत के अलीनगर टोला के लोगों ने रखी अपनी समस्याएं

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी हैसाबातु पंचायत के अली नगर टोला में रविवार को किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किसी गांव के विकास में अहम भूमिका निभाती है. गांव को जाने वाली सड़क बदहाल हो, तो उस क्षेत्र में विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसी ही हालत अलीनगर टोला में जाने वाली सड़क की है. बरसात में इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, इस पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. जरा सी बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ पसर जाता है. सड़क को पक्का करने के लिए कई बार ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये गये हैं.

टोला के सिराज अंसारी, समीर अंसारी, एहसान चौधरी, इस्लाम अंसारी, इबरार अंसारी, इमरात अंसारी, मो हाफिज, तोसिफ अंसारी, राहगीर प्रियांशु बाउरी आदि ने बताया कि कच्ची सड़क होने से स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. बारिश में इस सड़क से आवागमन जोखिम भरा कार्य है. स्थानीय लोग व राहगीर भारी मुसीबत झेल रहे हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि कीचड़युक्त रास्ता होने से स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक राष्ट्रीय राजमार्ग तक किसी तरह पहुंच पाते हैं. ऐसे में कई लोग गिर कर जख्मी भी हो जाते हैं. साथ ही इस रास्ते में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण विशेष कर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने कहना है कि बारिश के मौसम में नाली नहीं होने से जलजमाव से आवागमन बाधित हो जाता है. लोगों को कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है. फिसलन जानलेवा साबित होती है. बीमारी और इमरजेंसी में भारी संकट में पड़ जाते हैं. बच्चे भी स्कूल जाते वक्त फिसल कर कई बार चोट भी लग चुकी है.

बांस के सहारे बिजली के तार :

ग्रामीणों ने कहा कि टोला में बिजली का तार बांस के सहारे कुछ घरों में कनेक्शन है. वहीं, बिजली तार घर के छत से होकर गयी है. इसके अलावा कही- कहीं बिजली के तार जमीन से थोड़ी दूरी पर झूल रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों को हादसे की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद व विधायक से पक्का रास्ते का निर्माण कराने, स्ट्रीट लाइट लगवाने, बिजली तार के लिए पोल लगाने सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel