चंद्रपुरा. केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के विद्यार्थियों ने केवी रामगढ़ में तीन से पांच जुलाई तक आयोजित 54वीं रांची संभागीय एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में ओवर ऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कुल 18 स्वर्ण, आठ रजत व चार कांस्य पदक मिले. प्रतियोगिता में इस विद्यालय के सात छात्र व आठ छात्राओं ने हिस्सा लिया. विभिन्न स्पर्धाओं में 13 विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीते.
इन्होंने जीते पदक
रोहित गोंराई ने 800, 1500 व 3000 मीटर रेस में प्रथम, अमन पांडेय ने शॉटपुट में प्रथम, तेजस कुमार ने 100 मी व 200 मी रेस में प्रथम, लंबी कूद में द्वितीय, राजीव कुमार ने शॉटपुट में प्रथम, डिस्कस थ्रो में द्वितीय, हैमर थ्रो में प्रथम, गणेश हेंब्रम ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय, 3000 मीटर दौड़ में तृतीय, हेमंत कुमार महतो ने 110 मीटर बाधा दौड़ व ट्रिपल जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंजली यादव ने 100 मी बाधा दौड़ में प्रथम, निशु कुमारी ने डिस्कस थ्रो व शॉटपुट में प्रथम व भाला फेंक में द्वितीय, विभा प्रताप ने 400 मी बाधा दौड़ में प्रथम, ऊंची कूद में द्वितीय व लंबी कूद तृतीय, साल्वी पटेल ने डिस्कस थ्रो में तृतीय, श्रेया कुमारी ने 400 मी बाधा दौड़, गोला फेंक व भाला फेंक में प्रथम, संध्या कुमारी ने 200 व 400 मी दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पदक जीत कर लौटे विद्यार्थियों को सोमवार को प्राचार्य संजय प्रसाद ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर कमलेश कुमार, महेश कुमार, नागेंंद्र कुमार, किरण सोरेन, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार आदि थे. इस उपलब्धि में खेल शिक्षिका रेणु कुमारी, प्रशिक्षक मो साबिर हुसैन, आस्था व ऋषभ कुमार वर्मा का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है