ललपनिया. आइइएल गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कसवागढ़ में तालाब के समीप एक ट्रैक्टर पलटने से मजदूर नीरज भुइयां की मौत हो गयी और रतन हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार रात 8:30 बजे की है. ट्रैक्टर कसवागढ़ निवासी मनीष का बताया जाता है. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल को सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचाया. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रजनीश कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है