Bokaro News: इलेक्ट्रो स्टील वेदांता में कार्यरत महेश्वर सोरेन (50 वर्ष) का शव सोमवार की रात को प्लांट के अंदर भागाबांध साइड नव प्राथमिक विद्यालय भागाबांध के पीछे मिला. रात 11:00 बजे के आसपास ग्रामीणों ने शव को देखा और सियालजोरी थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया व बोकारो ले जाकर मॉर्चुरी में रखवा दिया. सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह थाना पहुंचे परिजन मृतक की पत्नी अनिता सोरेन(40 वर्ष), पुत्र रतन कुमार सोरेन(16 वर्ष) व पुत्री प्रतिमा कुमारी(19 वर्ष) का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक महेश्वर सोरेन की तीन पुत्री एक पुत्र हैं. दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. परिजन मुआवजा और नियोजन को लेकर थाना में बैठे रहे. 12 बजे कंपनी के अधिकारी ने थाना पहुंच कर मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की. मृतक महेश्वर सोरेन ब्लास्ट फर्नेस 2 इलेक्ट्रो स्टील वेदांता सियालजोरी में टीपीएल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत था. बुधवार को साप्ताहिक छुट्टी मिलती थी. मंगलवार की शाम को महेश्वर सोरेन को अपने ससुराल सिंदरी के शहरपुरा( धनबाद) जाने वाला था. वह ससुराल में रह कर ही प्लांट में ड्यूटी करता था. वैसे महेश्वर सोरेन धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के लाहबेरा रुपन का निवासी था. वार्ता में थाना प्रभारी मनीष कुमार, इलेक्ट्रो स्टील वेदांत के अधिकारी मृतक के परिजन के अलावा पार्वती चरण महतो, जेएलकेएम नेता अर्जुन रजवार, भाजपा नेता संतु राय, लालू अंसारी, दिलीप ठाकुर, गोवर्धन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है