बेरमो, उपरघाट क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के पार लहिया निवासी लालू सिंह (52 वर्ष) की मौत शनिवार को कर्नाटक में हो गयी. वह डेढ़ माह पूर्व रोजगार के कर्नाटक गया था. वहां एयरपोर्ट के पास हाइवा चलाता था. शनिवार को हाइवा में गिट्टी लोड कर जा रहा था. रास्ते में हाइवा पलट गया और उसकी मौत हो गयी. शव एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी बिगनी देवी, पुत्र विनय सिंह आदि का रो-रो कर बुरा हाल है. नारायणपुर मुखिया जयंती देवी, पंसस कालेश्वर महतो, समाजसेवी नसीम खान, इकबाल खान, मुमताज खान, जुमन खान आदि शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है