23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी घर से लाखों की चोरी

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह-सियारी मोड़ के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी मुन्ना महतो के आवास लाखों रुपये की चोरी हो गयी.

बेरमो, नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह-सियारी मोड़ के समीप सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी मुन्ना महतो के आवास की खिड़की उखाड़ कर चोरों ने पूजा रूम से शनिवार की रात को एक लाख रुपये नगद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. श्री महतो और उनकी पत्नी को रविवार की सुबह सफाई के लिए गये तो पूजा रूम अंदर से बंद था. बाहर जाकर देखा तो खिड़की उखड़ी पड़ी थी. पूजा रूम में सामान बिखरा पड़ा था. सूचना के बाद पुअनि पीनियस मुंडा जवानों के साथ पहुंचे. श्री महतो ने बताया कि बड़ी बहू और बड़ा बेटा डुमरी में रहते हैं. चोर बड़ी बहू के सोने की एक चेन, कान बाली, मंग टिकिया, कंगन, नथिया और चांदी की पायल सहित आलमारी में रखा एक लाख नगद रुपया ले गये. महंगे कपड़े से भरा एक सूटकेस भी ले गये. जेएलकेएम के जिला सचिव खगेंद्र महतो, प्रखंड प्रभारी दिनेश महतो, मीडिया प्रभारी राहुल महतो व सुभाष महतो भी श्री महतो के घर पहुंचे और पुलिस से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर, डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी पुलिस से बात कर मामले का उद्भेदन करने की बात कही है.

सीसीएल आवास का ताला काटते दो लोग पकड़े गये

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी में शनिवार की रात एक आवास (एमक्यू 175) का ताला गैस कटर से काटते दो लोगों को सीसीएल के सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. इसमें पेंक नारायणपुर थाना का बुडगड्डा निवासी संतोष नायक व एक अन्य शामिल है. ताला काटने के पूर्व दोनों ने एमक्यू 173 में रहने वाले सीसीएल कर्मी संजय कुमार मुर्मू के आवास से बिजली का कनेक्शन लिया था. ताला काटने की आवाज सुनकर आसपास के आवासों में रहनेवाले लोग जाग गये और सीसीएल के सुरक्षाकर्मी नीरज ठाकुर, उमेश व ईदन मियां को सूचना दी. सुरक्षाकर्मी पहुंचे और दोनों को इलेक्ट्रिक कटर व एक बाइक (जेएच 02 एस-4282) के साथ पकड़ लिया. रात्रि गश्ती दल को सूचना दी गयी. थाना के अनि मनोज सिंह दल बल के साथ पहुंचे और आरोपियों का थाना ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel