ललपनिया. गोमिया सीओ आफताब आलम से वामदलों दलों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मिला और पत्र सौंपा. इसमें कहा कि 12 जुलाई को गोमिया अंचल कार्यालय में मतदाता सूची व चुनाव संबंधी अन्य कार्यों के निष्पादन को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन इस बैठक में वामदलों को आमंत्रित नहीं किया गया. यह वामदलों की उपेक्षा है. भविष्य में इस तरह की बैठकों में वामदलों की उपेक्षा की पुनरावृत्ति ना हो, इसका ध्यान रखा जाये. सीओ ने इस पर ध्यान रखने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में माकपा के राकेश कुमार, भाकपा (माले) के सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया शोभा देवी, माकपा के अजय कुमार नायक, अजय कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है