27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कर्मियों को बंधक बना कर पार्ट्स की लूट

Bokaro News : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर उत्खनन विभाग के फिल्टर बेड में अपराधी चार कर्मियों को बंधक बना कर ट्रांसफार्मर के कीमती पार्ट्स ले गये.

ललपनिया, सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर उत्खनन विभाग के फिल्टर बेड में गुरुवार की रात को अपराधी चार कर्मियों को बंधक बना कर ट्रांसफार्मर के कीमती पार्ट्स ले गये. जाते-जाते कर्मियों को हल्ला करने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी. अपराधियों ने रात लगभग एक बजे घटना को अंजाम देने के पहले परियोजना की 11 हजार वोल्ट विद्युत लाइन को कथारा पुल के समीप तार पर तार फेंक कर ट्रिप करा दिया था. इसके बाद अंधेरे का लाभ उठा कर घटना को अंजाम देने पहुंचे. 10-15अपराधियों को देख कर सिक्यूरिटी गार्ड भाग गये थे. अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने गोमिया थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कर्मियों ने पीओ से रात्रि के समय कार्य कर रहे कर्मियों को सुरक्षा देने की मांग की है. रात्रि पाली में कर्मी नरेश मंडल, कासिम अंसारी, शफीक अंसारी, प्रेमचंद उपस्थित थे.

एसडीपीओ व चंद्रपुरा थाना प्रभारी को किया सम्मानित

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास कोलकाता के एक जूता व्यवसायी से हुई लूट के मामले का 48 घंटे के भीतर उद्भेदन करने पर एसडीपीओ वीएन सिंह और चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को एसपी हरविंदर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. लूट की यह घटना मई में हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel