फुसरो. कई विद्यालयों में सोमवार को भगवान बुद्ध की जयंती मनायी गयी. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भगवान बुद्ध के आदर्शों और उपदेशों को याद कर सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया. प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके दिखाये अहिंसा, सत्य और करुणा का मार्ग आज भी प्रासंगिक है. इस मार्ग पर चल कर शांतिपूर्ण और समरस समाज की स्थापना करें. मौके पर प्रमुख आचार्या भगवंती नोनिया, शिक्षक नवल किशोर सिंह, साधन चंद्र धर, राकेश कुमार सिंह, दिवाकर पांडेय, शंकर कुमार, उमाशंकर, रवि मोदी, सुरेश साव, शिक्षिका रंजू झा, निभा सिन्हा, श्वेता शर्मा, मुस्कान कुमारी, मीना देवी, अपर्णा कुमारी, मिशा कुमारी आदि मौजूद थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, स्टाफ क्वार्टर ढोरी में प्रधानाचार्य परमानंद सिंह ने भगवान बुद्ध के जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षक विजय उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह, जगदीश महतो, सुनील यादव, संजय पांडेय, प्रमेंद्र सिन्हा, रजत दास, शिक्षिका रेणु सिंह, पूजा चक्रवर्ती, प्रेरणा सिंह, सुषमा कुमारी, मंजू कुमारी, राखी मजूमदार, जयंतिका कुमारी आदि मौजूद थे.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी कार्यक्रम
दुगदा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय और जयंती प्रमुख अजय कुमार गोराई ने किया. छात्र शौर्यांश कुमार, अमित कुमार, अभिनव आर्य, शुभ पाठक, तेजस राज और मौसमी प्रिया ने गौतम बुद्ध के जीवन पर हिंदी व अंग्रेजी में प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर छात्र अपने चरित्र और भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है