Bokaro News : फुसरो बैंक मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर देवी मंडप में मंगलवार को (मड़ई) ग्राम देवता पूजा धूमधाम से की गयी. पुजारी पवन सिंह ने सहयोगी संजय पांडेय व मनी ठाकुर के साथ पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की. यजमान संजय महतो, लालजी रजक आदि थे. यहां ढोरी बस्ती के सात टोलों भेड़मुक्का, मधुकनारी, बड़कीटांड़, घुठियाटांड़, कदमाडीह, रेहवाघाट, सिंगारबेड़ा, शांति नगर, सोतारडीह के ग्रामीणों ने पूजा में हिस्सा लिया. तीन दर्जन पाठा (बकरे) की बलि दी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि गांव ग्राम में सुख समृद्धि व शांति के लिए ग्राम देवता की पूजा की गयी. ग्राम पूजा के पश्चात ग्रामीण की खेती की शुरुआत करते हैं. मौके पर नरेश महतो, प्रेमचंद महतो, देवनारायण महतो, खिरोधर महतो, दिनेश रवि, मदन महतो, विजय महतो, धनु महतो, गोपी महतो, बसंत महतो, मोजीलाल महतो, चंद्रिका मार्तंड, संजय विश्वकर्मा, सीताराम महतो, बबलू महतो, नेपाल महतो, बीरु गिरि, रोहित महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है