गोमिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ आफताब आलम ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक की. कहा कि अस्पताल परिसर में सफाई और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें. निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों और मृत मरीजों के बारे में दस्तावेज प्रत्येक सप्ताह प्रखंड कार्यालय में जमा करें, ताकि संबंधित परिवार के लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में पंचायत सचिव या रजिस्टर को सहूलियत हो. इसमें लापरवाही ना करें. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, पंकज पांडे, प्रवीण कुमार, मो निजाम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है