Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक गुरुवार को चंद्रपुरा प्रखंड सभागार में प्रमुख चांदनी परवीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने पंसस की पिछली बैठक में उठाये गये मामले का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रमुख श्रीमती परवीन ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नियमानुसार निर्धारित समय पर हो. बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार निर्धारित मात्रा में मिले. विस्थापित क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सीएसआर मद से होने वाले कार्यों की देखरेख के लिए एक निगरानी कमेटी का गठन किया जाए. जिस पर कहा गया कि गाइडलाइन देखकर इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रमुख ने अबुआ व पीएम आवास के चयनित लाभुकों की सूची सभी पंचायत भवनों के बाहर लगाने की मांग की. वहीं उप प्रमुख रिंकी देवी ने अधिक बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों को आपदा विभाग से मुआवजा दिये जाने की मांग की. सर्प दंश से बचाव के लिए दवा की उपलब्धता की मांग की. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दवा उपलब्ध है. पपलो पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र का संचालन करने तथा तारानारी विद्युत सबस्टेशन को चालू कराये जाने की मांग की. कुरुम्बा पंसस लता देवी ने बरसात में फैल रहे गंदगी व मच्छरों के प्रकोप का मामला उठाया.. तुरियो पंसस वीणा गिरि ने राजाबेड़ा में दामोदर नदी रेलवे पुल के चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य पथ के समीप एक बड़ा सूचना बोर्ड लगाने का आग्रह किया, ताकि नदी में उतरने वाले लोगों को यह जानकारी मिल सके कि यह डेंजर जोन है. सीओ ने बोर्ड लगाने की बात कही. दुगदा पश्चिमी पंसस मंजू देवी ने कहा कि एक नया आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग की. जिस पर ग्रामसभा कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. दुगदा हाई स्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गयी. पंसस सदानंद महतो ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा जो नया बिजली का मीटर लगाया गया है, उसमें कनेक्शन नही किया गया है. बिल भी उपभोक्ताओं को अधिक भेजा जा रहा है. मुखिया युगल महतो ने 15 वें वित्त में राशि उपलब्ध नही रहने के कारण पंचायतों में प्रभावित हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. नर्रा पंसस ने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत की मांग रखी. जिस पर बीडीओ श्री महतो ने संबंधित विभाग को चापाकलों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया. पंसस कुलदीप महतो ने कहा कि हल्का कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की बातों का अवहेलना करते हैं. जिस पर सीओ ने कहा कि हल्का कर्मचारी द्वारा कार्यों का निष्पादन नहीं किया जा रहा है तो मामले को उनके पास रखे. कहा कि रात भर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व कोयला वाहन तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ती है, जिससे दुर्घटनाए घट रही है. इस पर प्रशासन रोक लगाये. पंसस रवींद्र कुमार गिरि ने अलारगो पेयजलापूर्ति योजना को चालू करने की मांग की. जिस पर बीडीओ ने कहा कि विभाग प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि विशुघाट में डीएमएफटी मद से तालाब बनाया गया है, लेकिन इतनी बारिश के बाद भी पानी नहीं है. पंसस जाबीर अंसारी ने कहा कि लाभुकों के निर्मित अबुआ आवास के बाहर लाभुक का नाम व अबुआ आवास लिखा होना चाहिए. इस पर कहा गया कि प्रखंड की स्थायी समिति से इसकी जांच करायी जा सकती है. पंसस राजेंद्र महतो ने कहा कि कृषि विभाग ये बताये कि किन-किन चीजों का कितना बीज आया है. तरंगा मुखिया ने खेल मैदान में सोलर लाइट लगाने की मांग की. दुगदा पूर्वी पंसस चंद्रदेव तुरी ने पंचायत के स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मामला रखा. बीडीओ व सीओ ने सभी सदस्यों की मांगों के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग में पत्राचार करने का आश्वासन दिया. बंदियो की पंसस फुलमती देवी ने वार्ड नंबर एक व दो में आंगनबाड़ी केंद्र नही रहने व बिजली की समस्या को रखा. पंसस ललीत लहरे ने दुगदा हाई स्कूल व गेस्ट हाउस के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. बिजली विभाग व पीएचईडी विभाग की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बैठक में सांसद प्रतिनिधि अनिल महतो, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा , सीडीपीओ राजश्री खलको, जेपीएस सुरेश महतो सभी विभागों से अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है