26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए केवी चंद्रपुरा के कई खिलाड़ियों का चयन

Bokaro News : 28 अप्रैल को विभिन्न विद्यालयों में आयोजित रांची संभाग के केंद्रीय विद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में केवी चंद्रपुरा की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

चंद्रपुरा, 28 अप्रैल को विभिन्न विद्यालयों में आयोजित रांची संभाग के केंद्रीय विद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में केवी चंद्रपुरा की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बास्केटबॉल के बालक वर्ग अंडर 14 में प्रथम व अंडर 17 में तृतीय स्थान पर रही. हैंडबॉल अंडर 17 बालक वर्ग में बोकारो की टीम के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रही. यहां के विद्यार्थियों का चयन 54वीं केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है. रस्सी कूद में रोहान अली व आलोक कुमार को गोल्ड मेडल मिला और उनका चयन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया. बॉस्केटबॉल अंडर 14 टीम के मो आदिब हुसैन, प्रियांश राज, उत्तम कुमार, राजवीर, मो. आमीर, आदित्य कुमार, रिशुराज, सौरभ तुरी, अयान खान, राहुल कुमार, उज्जव गिरि, आदर्श कुमार का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. अंडर 17 बालक वर्ग टीम के अमन, शशि, आलोक, मनीष, चंदन व राज का चयन राष्ट्रीय खेल के लिए हुआ है. योग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रियंका कुमारी, रितेश कुमार, आयूष पांडे सहित वॉलीबॉल के रितु और रेशमा का चयन राष्ट्रीय खेलकूद के लिए हुआ है. हैंडबॉल अंडर 17 में विजयी रही टीम के खिलाड़ी अभिषेक, पवन, जयनिल, सागर, मनीष, विश्वजित, नारायण महतो, जय कुमार और प्रियांशु का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ. किया गया सम्मानित प्राचार्य विजय कुमार ने शुक्रवार को स्कूल में आयोजित एक समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर खेल शिक्षिका रेणु कुमारी, कोच मो साबिर हुसैन, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, वरीय शिक्षक कमलेश कुमार सहित किरण कुमारी, नागेन्द्र कुमार, कुमुद पराशर, किन्नी प्रियंका, कल्पना प्रसाद, कमलेश कुमारी, बिनोद कुमार, वर्षा सिंह, बीएन सिंह, कृष्णा कोणार, जीआर दास राजीव रंजन सिन्हा, रागिनी, प्रमोद कुमार, रिषभ वर्मा, अनुज कुमार, ज्योति कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel