फुसरो, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के पेंड्रा बांध में बन रहे ग्रीन पार्क की जमीन की मापी सोमवार से पेटरवार अंचल की ओर से शुरू करायी गयी. यह पार्क सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एनसीआरएपी फंड से किया जा रहा है और इस पर एक करोड़ 98 लाख रुपये की लागत आयेगी. जानकारी के अनुसार, विगत दिनों रैयतों ने अपनी जमीन पर बांध की मेड की मिट्टी काट कर रखने पर विरोध करते हुए कार्य रोक दिया गया था. रैयतों ने बांध की जमीन की मापी कर कार्य करने की बात कही. इसके बाद संवेदक द्वारा बांध की जमीन की मापी के लिए पेटरवार अंचल में आवेदन दिया था. अंचल के अमीन प्रशांत झा ने कहा कि पेंड्रा बांध की जमीन खाता संख्या 237, प्लॉट नंबर 629 में 61 डिसमिल व प्लॉट नंबर 630 में 536 डिसमील कुल रकवा पांच एकड़ 97 डिसमिल है. बांध की जमीन की पूरा मापी एक-दो दिनों में कर ली जायेगी. मौके पर रैयत चिकू मिश्रा, काली सिंह, सिकंदर मिश्रा, पवन मिश्रा, राजू मिश्रा सहित गणेश मिश्रा, मनीष मिश्रा, साइड इंचार्ज जितेंद्र मिश्रा, जितेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है