बैठक में शामिल ग्रामीण Bokaro News : पार्क परिसर में पुस्तकालय भी खोला जायेगा Bokaro News : दुगदा स्थित झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो पार्क के सौंदर्यीकरण एवं बिनोद बिहारी महतो पुस्तकालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक दुगदा मिलन केंद्र में रविवार को हुई. इस दौरान पार्क में झाड़ियों की सफाई कर परिसर की फेंसिंग, सौंदर्यीकरण तथा पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सीटू के एरिया सचिव धनंजय महतो एवं संचालन राजद जिला महासचिव ठाकुर प्रसाद महतो ने किया. बैठक में आजसू के केंद्रीय सचिव रौशन महतो, झामुमो के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो, राजद के बोढन यादव, जिला महासचिव ठाकुर प्रसाद महतो, पंसस कुलदीप महतो, पूर्व मुखिया जगन्नाथ महतो, झारखंड क्लब दुगदा के अध्यक्ष बीरु महतो, बिनोद बाबू मार्क्सवादी कम्यूनस्टि पार्टी के दुगदा शाखा सचिव धनेश्वर महतो, झामुमो नेता नोमीलाल महतो, बिरसा महतो, बानेश्वर महतो, उमा शंकर महतो, कैलाश प्रसाद महतो, रंजीत महतो, दिनेश महतो, लक्ष्मण महतो, गुरुचरण महतो, रामकुमार यादव, खेमनारायण महतो, नरेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है