गांधीनगर, बारीग्राम स्थित भामसं के बीएंडके क्षेत्रीय कार्यालय में सीसीएल सीकेएस एरिया कमेटी की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप मरीक की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. 23 जुलाई को भामसं का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर चर्चा हुई. 24 जुलाई से 17 सितंबर तक अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा कोयला क्षेत्र में आहूत चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया.
24 जुलाई से शुरू होगा आंदोलन का पहला चरण
एरिया के प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण में 24 से 31 जुलाई तक कोल इंडिया इंडिया की सभी कंपनियों के मुख्य द्वार पर पिट व गेट मीटिंग की जायेगी. दूसरे चरण में पांच से 14 अगस्त तक प्रत्येक क्षेत्र, खदान व आसपास के गांव में जन जागरण अभियान चलेगा. तीसरे चरण में 25 अगस्त से पांच सितंबर तक सभी कंपनी में नुक्कड़ सभा, पब्लिक मीटिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस की जायेगी. चौथे चरण में 15 सितंबर को क्षेत्रीय मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. क्षेत्रीय संयुक्त महामंत्री विनय पाठक व दिलीप मरीक ने कहा कि आठ सूत्री मांगों को लेकर बृहद आंदोलन की तैयारी है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, गोपाल चंद्र मंडल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हारून रशीद, अजय सिंह, बटेश्वर नाथ महतो, तारो महतो सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन रामनिहोरा सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है