बेरमो, नौ जुलाई को आहूत देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में शनिवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक श्यामबिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में हुई. संचालन कमलेश कुमार गुप्ता ने किया. बैठक में आरसीएमयू, सीटू, एटक, जेसीएमयू, जनता मजदूर संघ के प्रतिनिधि शामिल थे. एनसीओइए सीटू नेता श्यामबिहारी सिंह दिनकर व आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि केंद्र सरकार चार लेबर कोड लाकर मजदूरों को गुलाम बनाने पर आमादा है. अगर यह लागू गया तो आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम लिया जायेगा. हड़ताल व आंदोलन करने का अधिकार समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही जेबीसीसीआइ समेत सभी प्रकार की कमेटियों को समाप्त कर दिया जायेगा. कोल इंडिया समेत सभी सार्वजनिक उद्योगों को उद्योगपतियों के हाथों सौंप दिया जायेगा. इसलिए सार्वजनिक उद्योग को बचाने व मजदूरों की 24 सूत्री मांगों को लेकर इस हड़ताल को सफल बनाये. निर्णय लिया गया कि तीन जुलाई को जारंगडीह में मजदूरों के साथ पिट मीटिंग की जायेगी. पांच जुलाई को कथारा क्षेत्र में होने वाले कन्वेंशन को सफल किया जायेगा. आठ जुलाई को निकलने वाली मोटरसाइकिल रैली में जारंगडीह क्षेत्र दमदार भागीदारी निभायेगा. बैठक में बीके झा, बालगोविंद मंडल, खगेश्वर रजक, अरविंदओझा, मो अयूब, मो अख्तर अंसारी, निजाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है